Advertisement

महत्वपूर्ण और आवश्यक सूचना

सम्मानीय स्वजाति बंधुओं,
             यथोचित अभिवादन ।
बड़ी प्रसन्नता के साथ आपको आदर पूर्वक सूचित करना है कि 2026 ई० में "वैश्य संदेश" मासिक पत्रिका परिवर्तित व पंजीकृत नाम "वैश्य क्रांति " अपनी स्थापना के रजत वर्ष मनाए जाने की तैयारी में है । इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पावन अवसर पर "वैश्य क्रांति " रजत वर्ष के पूर्व वर्ष में अर्थात् 2025 ई० के प्रारंभ में पोद्दार जाति विशेषांक प्रकाशित करने की योजना बनाई है ।

इस अति महत्वपूर्ण कार्य में आपसे सादर सहयोग करने का विनम्रतापूर्ण निवेदन है । बिना आपके पावन सहयोग से यह संभव नहीं है । विभिन्न क्षेत्र में हर प्रकार से यथासंभव सहयोग आवश्यक और महत्वपूर्ण है।

वैश्य पोद्दार के रचनाधर्मियों और साहित्यकारों से प्रार्थना है कि अपने कृतित्व से सहयोग करने की कृपा करे।सामाजिक कार्यकर्ता, समाजिक क्षेत्रों में अपने योगदान से हमें अवगत कराएँ। राजनीतिक कार्यकर्ता अपने राजनीतिक उपलब्धि और सामाजिक कार्यों की जानकारी देने की कृपा करेंगे ।

वैश्य पोद्दार में बहुत सारे लोग ( पुरुष और महिला) सरकारी पदों पर विराजमान हैं ( प्रोफेसर ,शिक्षकों, वकील, सभी पद्धति के चिकित्सक सहित ), आप अपना नाम, पद नाम, वर्तमान व स्थायी पता पिता का नाम सहित मोबाइल नम्बर देने की कृपा करे। जो लोग ऐसे लोगों के बारे में जानते हैँ, जानकारी देने, जुटाने में सादर सहयोग करने की कृपा करे। गैर सरकारी क्षेत्रों में सम्मानित पदों पर हैं, उनसे भी हमारी उक्त सहयोग की आशा है । विदेश में रहनेवाले , काम करने वालों सहित सेवानिवृत महानुभावों से भी उक्त सहयोग की सादर अपील है।

आपकी उपलब्धि स्वजातिय को गौरवान्वित करती है और अपने नौनिहालों के लिए आप प्रेरणा स्त्रोत और आदर्श होते हैं।

इस अति महत्वपूर्ण कार्य में आप सभी का योगदान मील का पत्थर साबित होगा। आपका सहयोग हमारे कार्य को सुगम और ऐतिहासिक बनाएगा।

अत:आपसे करबद्ध निवेदन है कि इस अति महत्तवपूर्ण और आवश्यक कार्य में अपना योगदान देने की कृपा आवश्य करेंगे।
आदर सहित 

आपका अपना
दीपक कुमार पोद्दार ,
संपादक; 
वैश्य क्रांति, मासिक पत्रिका .
मोबाइल नंबर - 8809806760
वाट्स एप नंबर - 6202288611
 बेकापुर, पोद्दार गली ,मुंगेर - 811201
दिनांक : 25 वीं नबम्बर 2024

Post a Comment

0 Comments


जनोपयोगी महत्वपूर्ण पुस्तक