Advertisement

बिहार विधान सभा 2020 चुनाव में वैश्य प्रत्याशी (क्रमश : 1)

बिहार विधान सभा 2020 चुनाव में वैश्य प्रत्याशी , पहला चरण (क्रमश : 1)

बिहार विधान सभा 2020 चुनाव के पहले चरण में 71 विधान सभा का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है.इनमें कुल 35 विधान सभा क्षेत्रों में विभिन्न दलों से और निर्दलीय वैश्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं. लगभग 50% सीटों पर वैश्य समाज के लोग सत्ता संघर्ष में शामिल होकर राजनीतिक जागरूकता का परिचय दिया है.
अब वैश्य के आम लोगों को राजनीतिक जागरूकता का परिचय देना है. आपके क्षेत्र में एकल वैश्य प्रत्याशी हो तो उन्हे निर्वाचित कराने में अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रयास करना चाहिए. आपका प्रयास इतिहास रचेगा.
जहाँ एकाधिक वैश्य प्रत्याशी हैं, वहाँ आपस में बैठकर, परस्पर विचार कर किसी एक वैश्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए.
वैश्य वोट के गिनती का दौर चल रहा है. प्रमुख राजनीतिक दल ने वैश्यों की उपेक्षा की है, वैश्य को बंधुआ मजदूर मानते हैं, वैश्य मतों को प्रसाद समझते हैं; जबकि ऐसी बात नहीं है. इसे आपको साबित करना चाहिए. यह तभी संभव होगा जब आप एकजूट होकर वैश्य के पक्ष में मतदान करेंगे. यह वैश्य के भविष्य की लड़ाई है.




Post a Comment

0 Comments


जनोपयोगी महत्वपूर्ण पुस्तक